महाराष्ट्र में और एक साधु हत्या; नांदेड़ जिले के स्वामी शिवाचार्य का खून

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में साधु की हत्या की घटना सामने आई है। पालघर साधु हत्या को महीनाही बीता है कि और एक हत्या की वारदात सामने आ रही है। स्वामी के मठ से चोरी करके भागने की फिराक में लुटेरे आदमी को शिवाचार्य स्वामी ने विरोध किया, तभी उनकी चार्जर की वायर से गला घोटकर मार दिया गया। इस दर्दनाक वारदात से उमरी तालुका में डर और दुख का माहौल है। 

नांदेड़ जिलेके उमरी तहसील में नागठान गांव में सद्गुरु निर्वाणरुद्र पशुपति शिवाचार्य स्वामीजी का मठ है। इसी जगह 24 तारीख आधी रात को यह घटना हुई है। पता चलता है कि हत्यारा व्यक्ति की स्वामीजी के मठ में आना जाना था। स्वामी के मठ में लूट करते वक्त उनकी हत्या की गई। इसी जगह एक और व्यक्ति का शव मिला है। आशंका है कि यह खून भी इसी व्यक्तिने किया हो। हत्यारा स्वामी की मृत शरीर को उन्हीके कार की डिकी में डाल कर लूट लेकर भागना चाहता था, लेकिन स्वामी के शिष्यगण नींद से जागे तो हत्यारा वहां से लूट छोड़कर भाग गया। 

स्वामी शिवाचार्य सद्गुरु निर्वाणरुद्र युवा थे और काफी समयसे यहा रह रहे थे। इस गांव के लिए भी उन्होंने बड़ा योगदान दिया था। गांववाले भी उनके प्रति बड़ा आदर सन्मान रखते थे। इस घटना से गांववालों और समस्त नांदेड़ जिले को बड़ा दुख हुआ है और गांव में डर का माहौल भी निर्माण हुआ है। पुलिस इस घटना की पड़ताल कर रही है।

- विश्व संवाद केंद्र, देवगिरी

टिप्पणी पोस्ट करा

1 टिप्पण्या

dr.Radheshyam chaudhari म्हणाले…
समाज,धर्म के संस्कारोका वहन,रक्षण करनेवाले साधु महात्मा अगर सुरक्षित नही है,तो यह बेहद शर्मनाक है.