हमारा जो कुछ भी पाकिस्तान के कब्जे में है, हम तक आ जाएगा: राम माधव

ये स्पष्ट करते हुए कि पूरा कश्मीर भारत का है, राम माधव  ने कहा, 'जो कुछ भी हमारे पड़ोसी (पाकिस्तान) के कब्जे में है वह हमारा है, लेकिन वह हम तक आ जाएगा.'


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने रविवार को कहा कि जम्मू काश्मीर के लोगों के साथ जुड़ना हर भारतीय की जिम्मेदारी है, क्योंकि करीब छह दशक तक उनके मन में 'अलगाववादी (Separatism) विचार भरे गए.'

'नया भारत, नया कश्मीर' विषय पर रखे गए एक कार्यक्रम में वे बोल रहे रहे थे, जिसका आयोजन पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति ने किया था.

राम माधव ने कहा कि कश्मीर के लोगों से जुड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है, क्योंकि वे एक ऐसे समाज में रहे हैं, जिनके मन में पिछले 50-60 सालों में अलगाववादी विचार भरे गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

Follow us on :-

Facebook 👇
https://www.facebook.com/devgirivsk/?ti=as

Twitter👇
 (@vskdevgiri)
https://twitter.com/vskdevgiri?s=08




टिप्पणी पोस्ट करा

1 टिप्पण्या

Unknown म्हणाले…
Yes Madhav ji u said it correctly , but question remains , the Hindu Community which left Kashmir will they return to vally.